Published on: October 9, 2025 1:17 am

आगरा | पुलिस ने ताजगंज श्मशान घाट पर सो रहे युवक के साथ सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। यहां तीन साल से चिता लगाने का काम कर रहे शमशुद्दीन की हत्या उसके साथी हिमांशु ने शराब के नशे में फावड़े से वार कर दी थी । घटना के बाद पुलिस ने बुधवार रात हिमांशु को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच चिता लगाने को लेकर पहले से तनातनी थी। शनिवार देर रात यह विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। घटना के समय शमशुद्दीन कंबल ओढ़कर सो रहा था, तभी हिमांशु ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

घायल शमशुद्दीन को उसके भाई बदरुद्दीन ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई। शव की हालत देखकर पुलिस को गंभीर हमले का अंदेशा हुआ — उसकी एक आंख लटकी हुई थी और जबड़ा टूट चुका था।

जांच में पता चला कि हिमांशु और शमशुद्दीन श्मशान घाट में चिता लगाने का काम करते थे, जिसके बदले में परिवारजन उन्हें रुपये देते थे। पुलिस ने बताया कि हिमांशु को शमशुद्दीन पर नौ पौवे शराब का बकाया था, जो वह नहीं दे रहा था। इसी बात पर विवाद हुआ और हिमांशु ने शराब के नशे में सोते हुए शमशुद्दीन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इसके अलावा पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने हिमांशु को घटना के बाद फरार होने में मदद की थी।