Published on: August 15, 2025 6:39 am


फतेहाबाद। आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र केबहू ने प्रेमी संग मिलकर ससुर की हत्या, पति की हत्या में भी रह चुकी है जेल में महल बादशाही गांव में बुधवार रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर का गला घोंटकर कत्ल कर दिया और शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।


जांच में सामने आया कि आरोपी बहू बबली पहले भी अपने पति हरिओम की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। वह साढ़े पांच सल तक सलाखों के पीछे रही। जेल में ही उसकी मुलाकात बमरौली कटारा के रहने वाले प्रेम सिंह से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और जेल से बाहर आने के बाद भी यह रिश्ता जारी रहा।


पुलिस के मुताबिक, मृतक राजवीर सिंह अपने बेटे की हत्या के बाद बहू के चरित्र पर संदेह करते थे और प्रेम संबंध का विरोध कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर बबली और प्रेम सिंह ने ससुर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। बुधवार रात दोनों ने किसी बहाने राजवीर को महल बादशाही बुलाया और खेत में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी।


वारदात की जानकारी होते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए। एसीपी अमरदीप ने भी मौके का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बहू बबली और प्रेमी प्रेम सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।