Published on: September 2, 2025 9:45 pm

आगरा में ताजगंज तांगा स्टैंड के पास चल रहे अवैध निर्माण पर आखिरकार आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई कर दी है। मंगलवार को एडीए की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और भवन को सील कर दिया।

दरअसल, डीएनए खबर भारती ने 20 अगस्त को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि पहले भी इस निर्माण को सील किया गया था, लेकिन सपा के पूर्व पार्षद सुनील राठौर ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। विभाग लगातार कार्रवाई का आश्वासन देता रहा, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, सत्ता के कुछ प्रभावशाली लोगों के वरदहस्त के चलते यह निर्माण लंबे समय तक चलता रहा। सरकारी रिकॉर्ड में यह जगह सील बताई जा रही थी, मगर हकीकत में यहां दो मंजिला इमारत खड़ी की जा रही थी।

सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने साफ आदेश दिए हैं कि ताजमहल के 500 मीटर दायरे में किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है, तो आखिर अफसरशाही किसके दबाव में आंखें मूंदे बैठी थी।

लेकिन अब डीएनए खबर भारती की खबर का बड़ा असर सामने आया है। विभाग को मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी और अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।